सांसद में बजट सत्र का द्वितीय चरण चल रहा है, इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी स्थाई समिति का प्रतिवेदन गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद एवं उक्त संसदीय समिति के सदस्य सांसद डॉक्टर के पी यादव ने प्रस्तुत किया. सांसद डॉक्टर के पी यादव ने संसद के पटल पर प्रतिवेदन रखते हुए अनुदान की मांग पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं मंत्रालय की अनुदान मांगों 2023-24 (मांग संख्या 46)के संबंध में समिति का 143 वा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, इसके साथ स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगों 2023-24 (मांग- संख्या 47) के संबंध में समिति का 144 वां प्रतिवेदन और आयुष मंत्रालय की अनुदान मांगों 2023-24 (मांग संख्या 4)के संबंध में समिति का 145 वां प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उल्लेखनीय है कि सांसद डॉक्टर के पी यादव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी संसदीय स्थाई समिति के सदस्य हैं जहां समय-समय पर समिति की बैठकों में चर्चा विमर्श के बाद विभिन्न अनुदान की मांगों के संबंध में बजट का प्रस्तुतीकरण किया गया।