शुभ्रा समाज कल्याण समिति ने किया सीआरपीएफ महिला बाइकर्स का सम्मान।

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी- महिला सशक्तीकरण का संदेश लेकर दिल्ली से जगदलपुर के लिये निकली सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स का शुभ्रा समाज कल्याण समिति द्वारा सम्मान सूचक तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया व उनके हौंसलो की जमकर तारीफ की।

शुभ्रा समाज कल्याण समिति की प्रमुख शुभ्रा शर्मा द्वारा प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि सीआरपीएफ की महिला कमांडो नारी सशक्तिकरण का संदेश लेकर बाइको से दिल्ली से जगदलपुर के लिए निकली है जिन्होंने स्थानीय पोलो ग्राउंड में हैरतअंगेज प्रदर्शन किए।उन्होंने अद्भुद,अदम्य साहस का परिचय दिया जिसे देख लोगो ने दांतो तले उंगलियां दवा ली। ऐसे जाबाज महिला कमांडोज का सम्मान करना स्वयं को गौरवान्वित करना है। समिति के सदस्यों ने बाइकर्स टीम के प्रत्येक सदस्य को कुमकुम का तिलक लगाया व उन्हें माल्यार्पण किया।उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि देश की सरहदों की रक्षा करने में अब नारी शक्ति भी अग्रणी है ।हमे खुशी है कि अब नारी शक्ति के चूड़ियां पहनने वाले हांथो में स्वचलित हथियार है जिन्हें वे उंगलियों पर नचाती है ओर देश की सेवा करती है।आज उनके द्वारा किये गए साहसिक प्रदर्शन से हमारे शहर की बेटियां भी सेना में जाने हेतु प्रेरित होगी।

सम्मान करने वालो में शुभ्रा समाज कल्याण समिति कीअध्यक्ष शुभ्रा शर्मा, योगिता झोपे, ममता शर्मा, वंदना दीक्षित, उत्तरा तिवारी, ऊषा भार्गव महिलाएं शामिल रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)