गुजरात : रेनू गौर ने ली भारतीय रजक संयुक्त मोर्चा (भारसम) की मीटिंग।

Goonjta Bharat
0



 गुजरात : रेनू गौर की अध्यक्षता में दिनांक 12 मार्च को भारतीय रजक संयुक्त मोर्चा (भारसम) के संपूर्ण भारत देश से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य शीर्ष कमेटी की मीटिंग ली। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कनौजिया द्वारा रजक (धोबी) समाज की उन्नति के लिए बात रखी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कनौजिया ने भारसम संविधान पर उठे सवाल एवं झारखंड के शीर्ष कमेटी सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों का दिया हर संभव जवाब 

यहाँ तक की संस्थापक सुनील वर्मा के राष्ट्रीय सचिव पद पर उठे झारखंड में कई सवाल। जिसपर सुनील वर्मा ने बिंदास खुले शब्दों में हर सवाल के जवाब दिए। सुनील वर्मा का कहना है कि सुनील वर्मा को रोकना इतना आसान नहीं जितना आसान समझा जा रहा है। सुनील वर्मा समाज हित में किसी भी हद तक जा सकते हैं। सुनील वर्मा 18 घंटे समाज हित में कार्य करते है।

इस पूरी मीटिंग के दौरान शीर्ष कमेटी अध्यक्ष रेनू गौर ने किए सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के पॉइंट नोट किये। साथ ही अंत में समाज हित के लिए भारसम शीर्ष कमेटी हर सम्भव प्रयास करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)