शिवपुरी : लोक कल्याण परिषद ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. वार्ड क्रमांक एक में किया संपर्क

Goonjta Bharat
0

शिवपूरी : लोक कल्याण परिषद शिवपुरी के सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 1 में वार्ड वासियों से संपर्क किया और घरों के आसपास पॉलिथीन और डिस्पोजेबल कचरे की सफाई, नालियों  की कीचड़ और गंदगी की सफाई के लिए जागरूक किया, घरों से निकलने वाले गंदे पानी को सोखता गड्डे बनाकर उसमें डालने की जानकारी दी । वार्ड के खेल मैदान में खेल रहे बच्चों को भी घर की, घर के आसपास की और खेल मैदान की साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया । बच्चों ने खुश होकर स्वच्छता में सहयोग देने के लिए हामी भरी । वार्ड वासियों की शिकायत थी कि सफाईकर्मी नाली और कचरे की सफाई के लिए नहीं आते हैं । कचरा लेने वाली गाड़ी भी सप्ताह में केवल 2 दिन आती है । गली की सड़क भी पक्की करने की जरूरत हैं, स्ट्रीट लाइट की भी समस्या लोगों ने बताई । लोकप द्वारा संबंधित वार्ड पार्षद के माध्यम से वार्ड के आवश्यक कार्यों के क्रियान्वयन हेतु नगर पालिका परिषद के समक्ष प्रस्ताव रखे जाएंगे और जो काम वार्ड वासियों को स्वयं करने हैं या कर सकते हैं उनके लिए सबको अपनी जिम्मेदारी समझ कर करना होगा । लोक कल्याण परिषद की ओर से  अवधेश सक्सेना, श्रीमती चंदर मेहता एवं ओम प्रकाश शिवहरे ने इस वार्ड संपर्क में वार्ड वासियों से चर्चा की और अपने अनुभवों के आधार पर लोगों को जागरूक रहते हुए स्वच्छता में सहभागिता करने हेतु लोगों से आग्रह किया ।

लोकप शहर के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएगी । लोक कल्याण परिषद को शहर के हर वार्ड में अपने प्रतिनिधि बनाने हैं, जो भी व्यक्ति समाज सेवा, शहर को स्वच्छ बनाने और लोगों की  सहायता के लिए समय देने के इच्छुक हैं अवधेश सक्सेना के मोबाइल नंबर 7999841475 या श्रीमती चंदर मेहता के मोबाइल नंबर 9810216777 पर व्हाट्सएप करके लोकप से जुड़ सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)