मुख्यमंत्री से मिला पाल बघेल समाज का प्रतिनिधि मण्डल -अर्धघुम्मकड़ प्रमाण पत्र बनने में आ रही कठिनाईयों से कराया सीएम को अवगत

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु समाज को बजट में 252 करोड़ का पैकेज देने तथा पाल बघेल समाज को प्रमाण पत्र के संबंध में आ रही कठिनाइयों के सम्बन्ध में गत दिवस पाल बघेल, धनगर समाज के 52 जिलों के प्रतिनिधि मण्डल ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान तथा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। शिवपुरी से समाज का प्रतिनिधि मण्डल विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू जनजाति महांसघ के प्रदेश सवन्वयक इंजी. गोपाल सिंह पाल दद्दा करैरा के नेतृत्व में मिला। इंजी गोपाल पाल ने शिवपुरी जिले में कुछ एसडीएम द्वारा समाज के प्रमाण पत्र बनाने में की जा रही हीलाहवाली की शिकायत भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से की।



सीएम शिवराज सिंह चैहान ने इस मामले में शासन स्तर से मदद का पूरा आश्वासन दिया। शिवपुरी से गए इस प्रतिनिधि मण्डल में विमुक्त, घुमंतु एवं अर्धघुमंतू जनजाति महांसघ के जिला प्रभारी अजब सिंह बघेल, जिलाध्यक्ष जगन सिंह बघेल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी नेपाल सिंह बघेल भी शामिल हुए। इस अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवास करने वाली धनगर पाल बघेल समाज के उत्थान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी क्योंकि हम सरकार नहीं एक परिवार चला रहे हैं राज्य सरकार जनता की जिंदगी बदलने के अभियान में लगी हुई है, धनगर पाल बघेल समाज की महापंचायत जल्द ही भोपाल में बुलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)