शिवपुरी। विगत दिवस शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हुई बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से नुकसान को लेकर खराब हुई फसलों का भाजपा जिलाधक्ष राजू बाथम ने अधिकारियों के साथ मुआयना किया। जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर से चर्चा की एवं खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर तत्काल निक्सन का मुआवजा देने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि कल क्षेत्र में शाम के समय बेमौसम बरसात हुई एवं अनेक गांवों में ओलावृष्टि भी हुई जिससे खेतो में खड़ी व कटी फसल को भारी नुकसान हुआ है। संवेदनशीलता दिखाते हुए जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने खराब हुई फसलों का मुआयना किया और अधिकारियों से चर्चा कर किसानों को भी क्षतिपूर्ति दिए जाने को लेकर बातचीत की। जिलाध्यक्ष ने विधानसभा पिछोर के ओला प्रभावित क्षेत्र ग्राम लेहर्रा में किसान उत्तम लोधी , इंदर लोधी व हरवान लोधी सहित अन्य ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के खेतों में पहुँचकर फसलों को हुए नुकसान का मुआयना किया तथा सरकार द्वारा उचित मुआवजा व बीमा राशी दिलाने का भरोशा दिया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राहुल खटीक, तहसीलदार अखलेश शर्मा , भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।