10 अप्रैल को 11 के.व्ही.चीलौद फीडर एवं 11 के.व्ही. सेलिंग क्लब फीडर के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक संजय कॉलानी, इंदरा कॉलोनी, फिजीकल, चीलौद क्षेत्र, वाणगंगा, वनविद्यालय, टूरिस्ट विलेज क्षेत्र तथा 33 के.व्ही.गाजीगढ़ फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र गाजीगढ़, रसेरा एवं फूलीपुरा से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।