10 अप्रेल सिन्धी भाषा दिवस पर सिन्धी साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा एवं सिन्धू संस्कृति केन्द्र ग्वालियर की सहभागिता से काव्य गोष्ठी व्याखान आयोजित की गई। भोपाल से पधारे कवि नारी लछवाणी एवं समीक्षा लछवाणी ने व्याखान दिया। इस अवसर पर सिन्धी साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक राजेश वाधवानी जी , सिन्धु संस्कृति केन्द्र के अध्यक्ष केशव हेमराजानी , घनश्याम भाटिया,जी एल भोजवानी,आदि श्रोतागण मौजूद थे।संचालन महासचिव डॉ राजकुमार लाडकानी ने किया।।