शिवपुरी : 33/11 के.व्ही. 5 एमव्हीए नवीन विद्युत उपकेन्द्र अगरा प्रारम्भ

Goonjta Bharat
0

 


जिले के अंतर्गत नवीन 33/11 के.व्ही. 5 एम.व्ही.ए.विद्युत उपकेन्द्र अगरा से संबंधित 33 के.व्ही लाईन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्त नवीन लाईनों पर 33000 बोल्ट का विद्युत प्रवाह 12 अप्रैल से प्रवाहित किया जाएगा।

म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क्र.लिमि. के उपमहाप्रबंधक (एसटीसी) ने बताया कि 33 के.व्ही लाईन से ग्राम बामौर, मिरेसर, टेटाई, गरगटू, मेनरोर हनुमान जी मंदिर के आगे, साडर चौराहा, रेजा, सालोन चौराहा, अगरा एवं समीपस्थ मजरे इत्यादि स्थानों से समीप से निकली है। इन स्थानों के आसपास के निवासीगण, कृषक एवं अन्य सर्वसाधारण को आवश्यक सावधानियाँ बरतें। जिसमें नव-निर्मित लाईन के नीचे अपनी फसलों का खलियान, भूसा एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखें। नव-निर्मित लाईन के नीचे स्वंय का अथवा जानवरों का स्थाई अथवा अस्थाई आवास न बनायें। नव-निर्मित लाईन के पोल, स्टे तथा अन्य उपकरणों को नहीं छुएं एवं लाईन से छेडछाड़ न करें। नव-निर्मित लाईन के पोल, स्टे आदि से अपने मवेशियों को नहीं बांधें तथा दूर रखें। किसी भी घातक अथवा अघातक दुर्घटना तथा फसलों के आर्थिक नुकसान हेतु सावधानी बरतें।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)