उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा प्रात 07 बजे विभिन्न वार्डों में सफाई संरक्षक की उपस्थिति चेक की गई। जिसमे क्षेत्र क्रमांक 21 वार्ड क्रमांक 55 के गणेश-विजय (विनियमित) राजू-जमनादश (नियमित) राजू-लक्ष्मण (नियमित) विजय-गनपत (नियमित) कुल 04 वार्ड 54 के नकुल -संदीप (आउट सोर्स) कुल 01 वार्ड 52 के भूपेंद्र- भागीरथ (विनियमित) सुरेंद्र -विजय (विनियमित) उपरोक्ताअनुसार कुल 07 सफाई संरक्षक अनुपस्थित पाए गए।
इसके उपरांत उपायुक्त चौहान द्वारा सभापति मनोज सिंह तोमर के साथ वार्ड 55 के आमखो, पिचोरिया की पहाड़ियां, ईदगाह स्थलों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । इस दौरान सार्वजनिक शौचालय एवम मूत्रालयो का निरीक्षण किया साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग एकत्रित करने तथा अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक एवं वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी को हिदायत के साथ यह सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया कि समस्त सफाई मित्र निर्धारित गणवेश में निर्धारित समय पर कार्य पर उपस्थित हो तथा समय से पूर्व कोई भी सफाई मित्र कार्य से न जाएं।