फिजिकल थाने के प्रभारी अरविंद छारी ने बादे अनुसार फिर निभाई अहम भूमिका। नाबालिक बच्चे को किया 72 घण्टे में परिवार के हवाले।
दरअसल मामला थाना फिजिकल का। यहाँ थाना प्रभारी अरविन्द छारी ने अपराध क्रमांक 83/23 धारा 363 Ipc के अपहृत नाबालिग बालक को ग्राम लाखूबली थाना हनुमानगढ़ ज़िला हनुमानगढ़ राजस्थान से 72 घण्टे के अन्दर दस्त्याब किया।
फिजिकल थाना प्रभारी अरविन्द छारी ने जानकरी देते हुए बताया की 16 साल के नाबालिग नितिन शाक्य पुत्र स्व. रॉकी शाक्य अपनी बुआ के घर कमलगंज घोसिपुरा में रहता था।
जो 5 अप्रैल 2023 को घर अपनी बुआ के घर से सुबह 09 बजे बिन बताये कहीं चला गया था और वह 9 बजे के बाद से काफ़ी देर तक जब घर नहीं लौटा तो नाबालिक नितिन की बुआ ने फिजिकल थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिक बच्चे की जांच शुरू कर दी गई थी और वहीं 72 घण्टे में नाबालिक बच्चे का पता लगाकर परिवार से मिलाया।
✍️ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी।