पोहरी विकासखंड में प्रचार रथ से योजयनाओं का प्रचार.

Goonjta Bharat
0

 




मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु संपूर्ण प्रदेश में प्रचार रथों का संचालन किया जा रहा है। उक्त प्रचार-रथ जनसंपर्क संचालनालय के अंतर्गत संचालित किए जा रहे है। शिवपुरी जिले में संचालित प्रचार रथ द्वारा प्रतिदिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों की जानकारी सतत रूप से दी जा रही है।

अभी पोहरी विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार रथ निरंतर भ्रमण कर रहा है। इस रथ माध्यम से राज्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रदान किए गए लाभ तथा योजनाओं के तहत प्राप्त की गई उपलब्धियों से आमजन अवगत हो रहे हैं। मंगलवार को प्रचार रथ जिले के पोहरी विकासखंड के ग्राम चकराना, मुबारिकपुर, कमालखेड़ी, सेवाखेड़ी, बछौरा आदि का भ्रमण कर, एलईडी के माध्‍यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जनकल्‍याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)