नई दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन के इंजन का बोनट गुरुवार की शाम खुल गया, ट्रेन को रोका

Goonjta Bharat
0


 नई दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन के इंजन का बोनट गुरुवार की शाम खुल गया, ट्रेन को रोका

डबरा में वंदे भारत ट्रेन के इंजन का बोनट खुला, ट्रेन को देखने ब्रिज के नीचे भीड़ जुट गई ,20 मिनट बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना

ग्वालियर। भोपाल से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन के इंजन का बोनट गुरुवार की शाम खुल गया इसके चलते रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन को रोका गया और बाद में स्टाफ के लोगों की ओर से बोनट को ठीक किया गया इसके बाद ट्रेन रवाना हुई।

जीआरपी की टीम तत्काल ही मौके पर पहुंची

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम वंदे भारत ट्रेन के इंजन का बोनट अचानक खुल गया इसके चलते ड्राइवर की ओर से ट्रेन को डबरा रेलवे स्टेशन के समीप रोका गया l सूचना मिलने पर जीआरपी सहित अन्य स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचे और बोनट को दुरुस्त कराया गया l इसके बाद ट्रेन को रवाना किया l इस बीच करीब 15 से 20 मिनट का समय लग गया। वही ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई । ट्रेन रुकने के दौरान रेलवे प्रबंधन सतर्क नजर आया। cnw स्टाफ सहित एक्सपर्ट को भी तत्काल बुलाया गया, जिन्होनें ट्रेन के इंजन के बोनट को ठीक किया। ट्रेन में बैठे यात्री भी बोगियों से बाहर आ गए।​ जितनी देर तक ट्रेन रुकी रही, उतनी देर तक मौके पर खासी भीड़ रही। अभी रेलेवे की तरफ से इसे लेकर कोई पुष्टी नहीं की गई है कि ट्रेन के इंजन में क्या खराबी हो गई थी l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)