नगर परिषद खनियाधाना द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर स्वच्छता का संदेश देते हुए एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद सीएमओ सतीश दुबे, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येंद्र साहू, तहसीलदार प्रमोद भदोरिया, पार्षद आशीष जैन, दाऊद अली, मुस्ताक अहमद और अन्य पार्षद गण, परिषद कार्यालय स्टाफ, सफाई कर्मचारी महिलाएं एवं पुरुष,पत्रकारगण, नगर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
यह रैली नगर परिषद प्रांगण से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, गांधी चौक, महाराणा प्रताप, मेन बाजार से होती हुई, नगर परिषद कार्यालय पर खत्म हुई। नगर परिषद सीएमओ सतीश दुबे ने बताया कि 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषद 63 वे रैंक पर रही। इस बार टॉप 10 पर आने का प्रयास रहेगा। इसके लिए प्रतिदिन स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे कचरा कहीं भी ना फेंके। सभी नगर वासी इस अभियान से जुड़ेंगे तभी स्वच्छता अभियान सार्थक होगा।