महिलाओं ने बढ़ाये स्वाबलंबन और उद्यम की ओर अपने कदम

Goonjta Bharat
0

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मध्य प्रदेश राज्य डे ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले के विकासखण्ड खनियांधाना के ग्राम पंचायत दबिया जगन, देवरी एवं मायापुर में विभिन्न स्व सहायता समूह द्वारा सिलाई सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इन सिलाई सेंटरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं स्वाबलंबन और उद्यम की ओर बढ़ रही है। 

इन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि वे शासन की योजनांतर्गत शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाने वाले गणवेश का निर्माण किया जाता है। इस गणवेश का निर्माण सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्य महिलाओं के सहयोग से किया जा रहा है। गणवेश तैयार होने के उपरांत इनका शासकीय विद्यालय में वितरण किया जाएगा। इन सिलाई सेंटरों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है एवं उनकी आमदनी में वृद्धि हो रही है।

उन्होंने बताया कि समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी सिलाई सेंटरों के  भ्रमण के दौरान गणवेश की गुणवत्ता का परीक्षण तथा समूह की महिलाओं से चर्चा कर कार्य में आ रही उनकी परेशानियों की भी जानकारी ली जाती है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)