शिवपुरी- निर्वाचन आयोग भोपाल से प्राप्त निर्देश अनुसार फोटो रहित मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत जिला अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर परिषदों के प्रारूप प्रकाशन की मतदाता सूची राजनैतिक दलों को वितरित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजनीतिक दलों को शिवपुरी जिला अंतर्गत एक नगर पालिका एवं दस नगर परिषदों की मतदाता सूची का एक-एक सेट प्रदाय किया गया।
निर्वाचन आयोग भोपाल से प्राप्त कार्यक्रम के तहत 18 अप्रैल 2023 तक मतदान केंद्र पर दावा आपत्ति प्राप्त की जाना है।डिप्टी कलेक्टर बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया एवं राजनीतिक दलों द्वारा पूछे गए सवालों का मास्टर ट्रेनर द्वारा समाधान किया गया।