शिवपुरी : ग्राम पंचायत चिटोरा के रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Goonjta Bharat
0

 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने अतिक्रमित भूमि पर आवास निर्माण कराए जाने पर ग्राम पंचायत चिटोरा के रोजगार सहायक विनोद शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही संबंधित को जारी कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर 7 दिवस में कार्यालय जिला पंचायत शिवपुरी में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर साक्ष्य अथवा अभिलेख के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

जारी कारण बताओ सूचना पत्र के तहत ग्राम रोजगार सहायक विनोद शर्मा द्वारा अन्य किसी ग्राम के घंसू जाटव का ग्राम पंचायत चिटोराकलां में निवास करने की लगभग पांच वर्ष की अवधि में ही आवास की स्वीकृति दी जाने, आवास का निर्माण स्वयं की अतिक्रमित भूमि पर करवाया जाने, आवास निर्माण उपरांत घंसू जाटव का आवास में निवास नहीं किए जाने पर दोषी करार दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)