बढ़ती हुई नशाखोरी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने,पुलिस बल बढाने,पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साप्ताहिक छुट्टी देने की मांग को लेकर आज शहर कांग्रेस द्वारा कमिश्नर कार्यालय पर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व मे एवं शहर कांग्रेस के प्रभारी महेन्द्र जोशी के निर्देश पर आज इंदौर शहर कांग्रेस द्वारा शहर में बढ़ती हुई नशाखोरी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही नाइट कल्चर की वजह से आ रही विकृतियों पर रोक,नाइट कल्चर में पब और शराब की दुकानें को बंद रखने एवं हूड़दंग करने वालों पर शक्ति से कार्यवाही,नशा का व्यापार करने वालों पर कठोर कार्यवाही,सट्टे एवं क्रिकेट के सट्टे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्यवाही।
वही महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित घटनाओं पर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर नवनियुक्त कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर को मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा।_
इस दौरान उन्हे सम्मान स्वरूप प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया।