इस्लाम धर्म में रमजान के महीने का बहुत बड़ा महत्व है । इस महीने की गई इबादत से अल्लाह खुश होते हैं ।औऱ रोजा रखकर मांगी गई हर दुआ कुबूल होती है। इस्लाम धर्म मे ऐसा विश्वास है। अन्य दिनों के मुकाबले रमजान में की गई इबादत का 70 गुना सबाब मिलता है। उसी नियत से आज रोज़ खोलने का इंतजाम पुरानी शिवपुरी इमाम बड़े पर तारिक सिद्दकी के यहाँ उनके वालिद मरहूम ताज महोमद सिदकी की याद में रोजा अफ्तार कराया जिसमें तकरीबन 800 से हजार लोग शामिल हुए। रोजा खोलने से पहले सभी ने देश मे अमन शांति के लिए खुदा से दुआ मांगी।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी