शिवपुरी : सहरिया आदिवासियों को बांटी गईं भैंस और गाय - मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय योजना के हितग्राहियों को दी गई दुधारू गाय व भैंस।

Goonjta Bharat
0

शिवपुरी जिले में सहरिया आदिवासियों के लिए मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत पशु पालन विभाग ने सहरिया आदिवासी हितग्राहियों के लिए इस योजना के तहत भैंस व गाय का वितरण हितग्राहियों के लिए किया। वितरण कार्यक्रम में मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती और भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम की मौजूदगी में किया गया।





इस मौके पर मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती ने कहा कि जिले के आदिवासी भाईयों के लिए यह योजना मप्र की सरकार ने शुरू की है। इस योजना के जरिए सहरिया आदिवासी परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। उन्होंने आदिवासी भाईयों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)