शिवपुरी खनियाधाना के ग्राम बघारी में 17 अप्रैल से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन आज हो गया कथा में आज भाजपा जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, कार्यालय मंत्री राजीव जैन, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया पहुंचे और कथा का श्रवण किया l अंतिम दिन रविवार को महाराज सुरेश कुमार आचार्य ने सातों दिन की कथा का सारांश किया। उन्होंने बताया कि मनुष्य का जीवन कई योनियों के बाद मिलता है। इसे कैसे जीना चाहिए, यह भी समझाया। कथा वाचक ने सूर्यदेव से सत्रजीत को उपहार स्वरूप मिली मणि का प्रसंग सुनाते हुए मणि के खो जाने पर जामवंत और श्रीकृष्ण के बीच 28 दिन तक चले युद्ध और फिर जामवंती, सत्यभामा समेत से श्रीकृष्ण सभी आठ विवाह की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे प्रभु ने दुष्ट भौमासुर के पास बंदी बनी हुई 16 हजार 100 कन्याओं को मुक्त करवाया और उन्हें अपनी पटरानी बनाकर उन्हें मुक्ति दी। उन्होंने सुदामा चरित्र को विस्तार से सुनाया। कृष्ण और सुदामा की निश्छल मित्रता का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे बिना याचना के कृष्ण ने गरीब सुदामा का उद्धार किया। मित्रता निभाते हुए सुदामा की स्थिति को सुधारा।