गंगोरा : विधिक साक्षरता शिविर संपन्न, लोगों को दी गई कानूनी जानकारी

Goonjta Bharat
0

 


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश अनुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में आज मंगलवार को ग्राम गंगोरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती अंशुल मंगल निगम ने उपस्थित लोगों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने एवं बीमारियों से बचाव, चिकित्सक से सलाह लेने आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। साथ ही बताया कि यदि कोई गंभीर रोग से ग्रसित है जैसे मानसिक रूप से अस्वस्थ, अंधापन, कमजोर दिखाई देना, जिसे कुष्ठ रोग है, कम सुनाई देना, जो चल फिर नहीं सकता, जो दिमागी रूप से बीमार हो वह विधिक सहायता लेने के लिए पात्र है। इसके साथ ही उनके द्वारा पारिवारिक विवाद समाधान केंद्र योजना के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण से होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चढ़ार ने उपस्थित लोगों को मध्य प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015, अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारों, निशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता योजना, नालसा मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना, आदिवासियों के संरक्षण के विधिक सेवा योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राम नारायण गुप्ता, ग्राम पंचायत गंगौरा के सरपंच रामनिवास आदिवासी, पंचायत सचिव पुरुषोत्तम शर्मा, सहायक सचिव विक्रम सिंह धाकड़ सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)