मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह की मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता के मुख्य बिंदु: मोहन विकट

Goonjta Bharat
0

 


देश में पिछले 3 महीनों में कुछ ऐसे ठगों की जानकारी सामने आई है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते।

एक जमाने में 19वीं सदी में भारत में ठगों का एक समुदाय हुआ करता था जो राहगीरों को ठगता था और लूटता था उसी प्रकार से नटवरलाल फिर बाद में पैदा हुआ, 50-60 के दशक में जिसको काफी बड़ी शौहरत इस बात की मिली कि वो सबसे बड़ा ठग निकला।

पिछले तीन महीनों में दो ऐसे ठग भारत में मिले हैं एक किरण भाई पटेल गुजरात के, उनको केंद्र सरकार ने जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की।

जेड प्लस कैटेगरी उनको दी जाती है जो बहुत ही सीनियर पॉलिटिकल लीडर होते हैं।

जेड प्लस कैटेगरी की समीक्षा होम मिनिस्ट्री करती है वो जेड प्लस कैटेगरी एक व्यक्ति को मिली जो कि ठगी के आरोप में गुजरात में सजा काट चुका। 

किरण भाई पटेल को मोदी जी की सरकार ने अमित शाह जी के विभाग ने जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी।

किरण भाई पटेल कश्मीर के उन संवेदनशील इलाकों में घूमकर आए जहां पर कोई जा नहीं सकता। यही नहीं टॉप कश्मीर के ऑफिसर्स के साथ वो बैठक करते थे और अपने आप को प्रधानमंत्री का विश्वास पात्र बताते थे और अपने आप को पीएमओ में काम करने वाला व्यक्ति बताते थे।

प्रश्न इस बात का है कि गुजरात के होम मिनिस्टर, गुजरात के प्राइम मिनिस्टर, दोनों गुजरात के अंदर सरकार में रहे, अमित शाह होम मिनिस्टर थे मोदी जी चीफ मिनिस्टर थे, उसके बाद भी किरण भाई पटेल को जेड प्लस केटेगरी किसने दी, कैसे दी आज तक जांच नहीं हो सकी।

जिन लोगों ने जेड प्लस केटेगरी दी उन पर क्या कार्रवाई हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है ठग नंबर 1।

अब ठग नंबर दो आया, ठग नंबर दो है संजय राय शेरपुरिया, अभी ये कौन है, ये वो व्यक्ति है जिसने वाईफाई पर अपनी आइडेंटिटी में लिख रखा है पीएम आवास और रेस कोर्स रोड का फर्जी एड्रेस दे रखा है जहां वह रहता है रेस कोर्स रोड नंबर 13 आदि आदि। 

अब वो प्रधानमंत्री जी उसको गुलदस्ता भेंट करते हैं, प्रधानमंत्री जी को रिसीव करने के लिए जो लोग जाते हैं उसमें वह जाता था। 

संजय राय शेरपुरिया, अब इनका किस्सा सुन लीजिए उन्होंने फर्जी कंपनियां बनाई, गुजरात में रजिस्टर कराया और गुजरात में रजिस्टर करने के बाद साढ़े तीन सौ करोड़ का कर्जा ले लिया और किसी ने पता नहीं लगाया कि ये धंधा क्या करता है।

दैनिक भास्कर में इसके लेख निकलते थे, ये लोगों को ट्रेन  करता था कि मैंने 20000 लोगों को नौकरी दी है।

आप आज इसकी पूरी जानकारी रवीश कुमार के यूट्यूब चैनल पर देखिए मैंने उसको ट्वीट भी किया है। जानकारी ले लीजिए के यह शेरपुरिया कितना बड़ा ठग है।

तो अब नए ठगों की जमाते इकट्ठी होती है कुछ ऐसे भी हैं जिनकी फर्जी डिग्रियां चल रही हैं पता नहीं पड़ा कहां पर पढ़ाई की? कौन से कॉलेज में पढ़े? कौन सी यूनिवर्सिटी की डिग्री है? वह आज तक गुप्त है।

तो यह नए ठगों की जमात मोदी जी की सरकार में तैयार हुई आप सभी के माध्यम से मैं देश से कहना चाहता हूं कि इन ठगों से सचेत रहिए कब आपकी जेब से पैसा निकाल ले।

मैं यही आपसे कहना चाहता हूं कि यह पूरी ठगी व्यवस्था जो आज पनप रही है उसी ठगी व्यवस्था में हमारे कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने हमें ठग लिया, जनता को ठग लिया गया और करोड़ों रुपए लेकर इन्होंने अपने मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया और आज यहां मंत्री बने बैठे हैं।

और यह मंत्री भी रिन्यूएबल एनर्जी के मंत्री हैं यहां पर मुझे बताया गया एक गांव में पावर स्टेशन लगा है सोलर पावर स्टेशन 400 एकड़ जमीन ली गई और 400 एकड़ गोचर की जमीन ली गई और उसमें वादा किया गया था की उस गांव के लोगों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी यह भी वादा किया था सारी नियुक्तियां जो है लोकल दी जाएंगी लेकिन जो मुझे जानकारी मिली है केवल 10% लोगों को ही नौकरियां मिली है तो ठगों में यह भी शामिल हो गए। माननीय विधायक जो आपको फिर ठग रहे हैं इन सब ठगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

ठगी का एक दूसरा स्वरूप है चुनावी वादे। 2014 में सारा काला धन आ जाएगा, 15 15  रुपए लाख हर व्यक्ति को दिए जाएंगे, इसको ठगी नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे, उसके बाद वादा था दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे नहीं हुआ यह भी एक ठगी का दूसरा स्वरूप है वादाखिलाफी है कि नहीं। उसके बाद नोटबंदी में आप ही का पैसा गरीब का मेहनत का पैसा और आप निकाल नहीं सकते क्योंकि प्रधानमंत्री जी बयान दे रहे हैं आज 8:00 बजे के बाद जो भी आपके पास नोट है वह अब किसी काम का नहीं है और हंस कर ताली बजाकर कह रहे थे अब जिसके घर में शादी है अब वह भुगतेगा। 

बात यह है इतना संवेदनहीन व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में इस देश में है हमें इस बात का दुख है। अब देख लीजिए नरेंद्र मोदी जी रीवा आते हैं पंचायत राज दिवस पर, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों के सारे अधिकार छीन लिए। सरकारी करण हो गया, अधिकारी करण हो गया। सरपंच बेचारे चुनकर आए एक धेला भी वह खर्च नहीं कर सकते बिना मंजूरी केl 

एक माननीय मंत्री पंचायत का जो 20 परसेंट से 30 परसेंट दे आओ जो आदेश करना है ले आओ, मेनू कार्ड लगा है भ्रष्टाचार का इनके मंत्रिमंडल में।

आपको रिवाल्वर चाहिए तो दो लाख, ढाई लाख रुपए गृह मंत्री जी के पीए को दो, पीए का नाम भी और उसका नंबर भी मेरे पास है। अब रेट बढ़ गया है  चुनाव का टाइम है 5 लाख हो गया है। इस तरह से पूरा व्यवसाय चला हुआ है मेनू कार्ड लगा हुआ है भारतीय जनता पार्टी के शासन में।

अब उसी पब्लिक मीटिंग में शिवराज सिंह चौहान एक बहुत बड़ा बयान देते हैं, अपनी पीठ थपथपाते हैं कि मोदी जी आपने 2022 में वादा किया था कि किसानों की आमदनी दुगनी होगी हां तो हो गई मध्य प्रदेश के किसानों की आमदनी मैंने दुगनी कर दी। मैं मंदसौर नीमच जिले में जहां भी किसानों का आंदोलन चल रहा है वहां की धरती पर बैठकर मैं यहां बयान दे रहा हूं कि शिवराज सिंह चौहान आप महा झूठे व्यक्ति हैं जो आप कह रहे हैं। गुमराह कर रहे हैं प्रधानमंत्री जी को कि मध्यप्रदेश के किसानों की आय दुगनी कर दी।

मैं कमलनाथ जी से इस बात को कहूंगा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानों की स्मृति में किसानों के शहादत स्थल पर मेमोरियल बनाएगी।

✍️मोहन विकट की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)