खनियांधाना पुलिस ने IPL के अवैध सटोरियों के छक्के छुड़ाए, किये 1 लाख 50हजार बरामद.

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी : पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध रुप से आईपीएल सट्टा चलाने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था तथा जीरो टारलेन्स अपनाने के आदेश दिये गये थे उक्त आदेश के पालन मे  अति. पुलिस अधीक्षक  जिला शिवपुरी  प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी  पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 07.04.2023 को शाम मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संजीव जैन उर्फ ओपी पुत्र पूरन चन्द्र जैन उम्र 45 साल निवासी ग्रामीण वैक के पास खनियाधाना का अपने जनरल स्टोर की दुकान पर मोवाइलो से ग्राहको की आईडी बनाकर आईपीएल क्रिकेट मैचो पर हारजीत का दाव लगवाकर ग्राहको को सट्टा खिलवा रहा है उक्त सूचना के आधार पर दविस दी गई तो आरोपी संजीव जैन उर्फ ओपी पुत्र पूरन चन्द्र जैन उम्र 45 साल निवासी ग्रामीण वैक के पास खनियाधाना आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथो पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 1,00,500 रुपये  नगद तथा दो एड्राइड मोवाइल जिसमे ग्राहको की आईडी बनी है जिसे जप्त किया गया है ।  आरोपी के विरूध्द धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध कायम किया गया था तथा आरोपी से अन्य आईपीएल सट्टा खिलाने वालो के सम्बंध विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।   

क्या क्या हुआ बरामद- आरोपी के कब्जे से 1,00,500 रुपये  नगद तथा दो एड्राइड मोबाइल ।

इनकी रही सहरानीय भूमिका - उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुरेश शर्मा,  सउनि प्रकाश सिह कौरव , सउऩि पुरषोत्तम पटेल आर. 621 बनवारी ,आर. 671 रवि ,आर. 820 अरविन्द्र कौरव , आर .1073 अनूप,   आर.चा. 858 सत्यवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)