इन जगहों पर कल light cut.

Goonjta Bharat
0


आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.राई फीडर एवं 33 के.व्ही.मढ़ीखेड़ा पर 18 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 18 अप्रैल को 33 के.व्ही.राई फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र राई एवं किलावनी से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 18 अप्रैल को  33 के.व्ही.मढ़ीखेड़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र मढ़ीखेड़ा एवं पड़ोरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)