यातायात पुलिस द्वारा आज शहर के 05 नाकों पर क्रमशः
* आईटीआई तिराहा
*दो बत्ती चौराहा
*फतेहपुर रोड
*फॉरेस्ट नाका होटल ग्रीन व्यू रोड टर्न
* पॉलिटेक्निक कॉलेज टर्न
👉 NO ENTRY बोर्ड लगाए गए हैं जिसमे उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि भी अंकित की गई है।
👉नो एंट्री बोर्ड उन स्थानों पर लगाए गए हैं जहां यातायात पुलिस के चेकिंग पॉइंट नहीं लगते हैं जिसके कारण भारी वाहन शहर में प्रवेश कर जाते हैं।
👉भारी वाहन शहर में प्रवेश ना कर सकें इसके लिए यह सूचना बोर्ड लगाए गए हैं।
👉भारी वाहनों का शहर में प्रवेश सुबह 7:00 बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक बंद रहता है।