शिवपुरी : क्या शिवपुरी में खाद्य पदार्थो की जांच आवश्यक नहीं??? : ऋषि गोस्वामी (ब्यूरो शिवपुरी)

Goonjta Bharat
0


श्रीमान शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी जी से विशेष निवेदन पत्र 

विषयः खद्य-पदार्थो में मिलावट

मैं आपका ध्यान शिवपुरी शहर में खद्य-पदार्थों विशेषताः दूध और दूध से बनी चीजों में मिलावट की समस्या की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ। अब यह समस्या विकट रूप धारण करती चली जा रही है और लोंगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। और वही शादी समारोह चाल रहे है 

इन दिनों सिंथेटिक दूध धड़ल्ले से बिक रहा है। खोवा-मावा से बनी मिठाइयाँ भी नकली-बनावटी खोए से बनाई जा रही हैं। आपका विभाग कभी भी छापे मारकर इनके सैंपल भर सकता है, पर आपके भ्रष्ट कर्मचारियों ने तो इसकी ओर से आँखे मूँद रखी हैं। हलवाइयों और खोया-विक्रेताओं को किसी भी प्रकार का भय नहीं है, मानो उन्होंने खद्य-विभाग के कर्मचारियों को अपने वश में कर रखा हो। मैं एक प्रबुद्ध नागरिक के नाते आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि इस समस्या के उचित निराकरण हेतु आप यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करें अन्यथा एक बीमारी के रूप् में विस्फोट होगा।

✍️निवेदक ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)