CBSE 12वीं व 10वीं के परीक्षा परिणाम हुए घोषित, कोलारस पब्लिक स्कूल (KPS) के छात्र- छात्राओं ने जिले में टॉप कर लहराया परचम।

Goonjta Bharat
0



CBSE 12वीं व 10वीं के परीक्षा परिणाम हुए घोषित, कोलारस पब्लिक स्कूल (KPS) के छात्र- छात्राओं ने जिले में टॉप कर लहराया परचम।

शिवपुरी : कल CBSE कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हुए है। इस घोषित रिजल्ट में कोलारस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने शिवपुरी जिले में टॉप किया है।

केपीएस स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा कनन सिंघल पुत्री देवेंद्र सिंघल ने कॉमर्स स्ट्रीम में 500 में से 489 अंक प्राप्त करते हुए 97.8% लाकर जिले में टॉप किया है। साथ ही कोलारस पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्र दिव्यांश गोयल पुत्र महेश गोयल ने 500 अंक में से 482 नंबर प्राप्त करते हुए 96.4% लाकर जिले में टॉप किया। यह दोनों ही बच्चे कोलारस के निवासी हैं।

इनके अलावा कक्षा 12वीं के परिणाम में हैप्पी डेज की छात्रा ख़ुशी श्रीवास्तव (कला स्ट्रीम) 95.6, गीता पब्लिक स्कूल की छात्रा निधि मित्तल ( कला स्ट्रीम ) 94.0, हैप्पी डेज स्कूल की छात्रा नित्या शर्मा ( कला स्ट्रीम)93.6, शिवपुरी पब्लिक स्कूल के छात्र मिहिर शर्मा ( कॉमर्स स्ट्रीम ) 95.0, नवोदय विद्यालय नरवर की छात्रा अंतरा यादव (कॉमर्स स्ट्रीम) 94.8, केंद्रीय विद्यालय के छात्र तनिष्क जैन ( कॉमर्स स्ट्रीम) 93.0, शिवपुरी पब्लिक स्कूल के छात्र अनिरुद्ध यादव (साइंस स्ट्रीम) 95.6, नवोदय विद्यालय नरवर के छात्र सूरज धाकड़ (साइंस स्ट्रीम) 93.4, हैप्पी डेज स्कूल के छात्र 93 प्रतिशत हासिल करने पर जिले से अनंत बधाई के पात्र रहें।

साथ ही कक्षा 10वीं के परिणाम में नवोदय विद्यालय की छात्रा भूमिका शर्मा 96.40, हैप्पी डेज स्कूल की छात्रा अक्षिता अग्रवाल 96.2, किड्स गार्डन स्कूल के छात्र विमर्श जैन 95.6, केंद्रीय विद्यालय के छात्र नैतिक ओझा 94.6, गीता पब्लिक स्कूल के नीरज यादव 94.6 प्रतिशत अंक हासिल करके शिवपुरी जिले में अव्वल रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)