शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिक के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया। नाबालिक के साथ पहले उसके प्रेमी ने एकांत में ले जाकर रेप किया लौटते वक्त दो आरोपियों ने प्रेमी को बंधक बनाकर नाबालिक के साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। बदरवास थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पास्को सहित गैंगरेप की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त एक आरोपी दुकान पर दी बुलडोजर चलाकर आरोपी के दुकान पर जमींदोज कर दिया।
घटना 21 जून की रात की है जहां 16 साल की नाबालिग अपनी बहन के साथ बदरवास कस्बे के रिजोदी रोड पर एक शादी समारोह में गई हुई थी। रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद डीजे पर डांस कर रही थी। इसी दौरान उसके प्रेमी रितिक यादव ने फ़ोन कर शादी समारोह के बाहर बुला लिया था। इसके बाद रितिक यादव नाबालिग को बाइक पर बैठा कर बांसखेडा वाले रोड़ पर ले गया जहां खेत में ले जाकर जबरजस्ती नाबलिग के साथ रितिक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
प्रेमी के हाथ पैर बांधकर नाबालिग के साथ किया दो आरोपियों ने रेप -
जानकारी के मुताबिक़ रितिक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसे बाइक पर बैठाकर शादी समारोह में छोड़ने जा रहा था इसी दौरान बांस खेडा वाले रास्ते पर रितिक की बाइक का पेट्रोल ख़त्म हो गया। इसी दौरान दो युवक देवेन्द्र यादव (24)निवासी श्रीराम कालोनी बदरवास , नरेन्द्र यादव (35) उर्फ टुण्डा निवासी ग्राम सड बाइक पर सवार होकर आये और उन्हें पुलिस के हवाले करने की धमकी देने लगे। इसके बाद रितिक और नाबालिग को डरा धमका कर देवेन्द्र और नरेंद्र सड वाले रास्ते पर ले गये जहां एक खेत में ले जाकर देवेन्द्र और नरेंद्र ने रितिक के हाथ पेर बांध दिए और नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद देवेन्द्र और नरेंद्र मोके से भाग गए।
इधर शादी से लापता हुई बेटी को उसके माता पिता तलाश रहे थे जैसे तैसे नाबालिग राजगीरों की मदद से अपने परिजनों तक पहुंची। नबालिग ने परिजनों के साथ बदरवास थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर तीनों आरोपी रितिक यादव, नरेन्द्र यादव, देवेन्द्र यादव के खिलाफ गेंग रेप की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।