क्रान्तितीर्थ आयोजन:कविता 8 और दौड़ प्रतियोगिता 9 जून को। सम्पर्क करें 94254 30464, 90396 65066

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी:अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा सम्पूर्ण मध्यभारत प्रान्त में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष उपलक्ष में आयोजित क्रान्तितीर्थ अभियान अंतर्गत कविता प्रतियोगिता 8 जून को दोपहर 12 बजे कन्या महाविद्यालय व दौड़ प्रतियोगिता 9 जून को सांय 6 बजे तात्या टोपे स्मारक से आयोजित होगी।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा व जिलाध्यक्ष प्रदीप अवस्थी ने बताया कि क्रान्तितीर्थ अभियान अंतर्गत 8 जून को कविता प्रतियोगिता व 9 जून को दौड़ प्रतियोगिता सांय 6 बजे से आयोजित शिवपुरी में की जाने वाली है,कविता प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती अंजली गुप्ता व दौड़ प्रतियोगिता के लिए गोलू लोधी संयोजक है,दोनो प्रतियोगिताओं के लिए इन से संपर्क किया जा सकता है।दोनो प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरुषकार 1100,द्वितीय 501, व तृतीय 251 रखा गया है,इसके अतिरिक्त उत्साह वर्धन के लिए सभी प्रतिभागियों को पुरुषकार रखे गए है,कोई प्रविष्टि शुल्क नही है,निशुल्क है।सभी से प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आग्रह किया है।

सम्पर्क करें 94254 30464, 90396 65066.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)