शिवपुरी : कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी पर योग दिवस के शुभ अवसर पर एक दिवसीय कॉफी प्लांटेशन एवं उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Goonjta Bharat
0


कृषि विज्ञान केन्द्र पर कॉफी प्लांटेशन एवं उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

शिवपुरी: कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मुख्य आतिथ्य में कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी पर योग दिवस के शुभ अवसर पर एक दिवसीय कॉफी प्लांटेशन एवं उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में नए-नए नवाचार करने के सुझाव दिए। कुछ किसानों द्वारा अपने सफल होने की कहानी को बताया गया। उन्होंने बताया कि वे एक छोटे स्तर से एक बहुत बड़े मुकाम तक पहुंचे हैं जैसे अनार की खेती, मौसम्मी, संतरे की खेती, स्ट्रॉबेरी की खेती को जिन किसानों ने अपनाया और आज वे बहुत ही आगे निकल गए हैं, ऐसे अनेक उदाहरण देते हुए हमारे शिक्षणार्थियों को बहुत अच्छी तरह से समझाया कि जीवन में कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी से आप जो सीखकर जा रहे हैं उनमें से किसी भी एक खेती को अपना करके दूसरे किसानों की तरह आपको भी एक सफल किसान बनना है। ऐसा उन्होंने इस प्रशिक्षण के माध्यम से जिले के तमाम कृषकों को कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी पर गार्डन कीपर (माली प्रशिक्षण) कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे एवं जिले की कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए कुछ नवाचार करने के लिए प्रेरित किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ.पुनीत कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव, वैज्ञानिक जे.सी.गुप्ता, डॉ.ए.एल.बसेड़िया, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी योगेश चन्द्र रिखाड़ी, डॉ.एन.के.कुशवाह, विजय कुशवाह तथा उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक सुरेश सिंह कुशवाह और कृषि विकास एवं कृषि कल्याण के उपसंचालक यू.एस.तोमर उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)