प्रियंका गांधी की ग्वालियर में होने वाली आमसभा की तैयारी बैठक की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी एवं उपाध्यक्ष राजेश बिहारी पाठक एवं जिला कॉन्ग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य ने बताया की दिनांक 21/07/ 2023 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव माननीय प्रियंका गांधी की ग्वालियर में आमसभा आयोजित होना है प्रियंका गांधी की आम सभा को भव्य बनाने के लिए जिला शिवपुरी के कोलारस विधानसभा के खरई ब्लॉक में बैठक बुलाई गई । इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री राज कुमार बंसल एवं बी एल ए ट्रेनिंग प्रभारी एडवोकेट रोहित बाथम विशिष्ट अतिथि, खरई ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामनिवास धाकड की अध्यक्षता में संपन्न हुई । हमारी राष्ट्रीय नेता की इस आमसभा को भव्य बनाने के लिए और उसकी तैयारियां करने जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने सभी मंडल सेक्टर अध्यक्षों एवं बूथ प्रभारियों की एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और उन्हें उनके दायित्व एवं अधिकारों के विषय में बताया तत्पश्चात बी एल ए ट्रेनिंग प्रभारी रोहित बाथम ने विस्तार से मंडल, सेक्टर, अध्यक्षों एवं बूथ प्रभारियों को मतदाता फॉर्म भरने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और अपात्र लोगों को सूची में से नाम हटवाने की विस्तृत जानकारी दी । जिला संगठन मंत्री राजकुमार बंसल ने सभी मंडल अध्यक्षों एवं बूथ प्रभारियों को जल्द से जल्द पूरी प्रक्रिया को करने की समझाइश दी तत्पश्चात निर्वाचन प्रक्रिया के प्रभारी दिनेश वशिष्ठ ने निर्वाचन संबंधी जटिलताओं और उन्हें कैसे सुगमता से किया जाए इस विषय में मंडल सेक्टर अध्यक्षों एवं बूथ प्रभारियों को समझाया। खुरई ब्लॉक के अध्यक्ष डॉ रामनिवास धाकड़ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिले से पधारे सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वह प्रियंका गांधी जी की रैली में ज्यादा ज्यादा कार्यकर्ताओं को ले जाने का प्रयास करेंगे। अंत में जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं कांग्रेश जनों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में 21/07/2023 को ग्वालियर पहुंचकर प्रियंका गांधी जी की सभा को सफल बनाने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोलारस के ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष मोहन गोयल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश रावत, जिला महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा, कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष विजय रावत युवा साथी लालू रघुवंशी सेसई सड़क से मंडल प्रभारी प्रमोद शर्मा सभी मंडल सेक्टर अध्यक्ष एवं बूथ प्रभारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी ने एक राय होकर प्रियंका गांधी की सभा को सफल बनाने का आश्वासन दिया क्योंकि यह प्रियंका की सभा केवल ग्वालियर चंबल संभाग ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष की दिशा और दशा तय करेगी।