शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना में पदस्थ एक एएसआई ने सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। एएसआई ने किन कारणों से सुसाइड किया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
दूसरे आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में मारी गोली -
जानकारी के मुताबिक बीती रात एएसआई पुलिस विभाग में ड्राइवर के पद पर पदस्थ सत्यवीर गुर्जर के सरकारी क्वार्टर में सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
बताया गया है कि आरक्षक सत्यवीर गुर्जर की रात्रि गश्त में ड्यूटी लगी हुई थी। एएसआई सुकुल मरावी बीती रात आरक्षक सत्यवीर गुर्जर के सरकारी क्वार्टर पर पहुंचा और रात में वही रुकने की आरक्षक से बात कही। इसके बाद आरक्षक सत्यवीर गुर्जर अपनी रात्रि गश्त में लगी ड्यूटी को करने चला गया। सुबह जब आरक्षक सत्यवीर गुर्जर वापस लौटा, तो उसे अपने सरकारी क्वार्टर के कमरे में एएसआई सुकुल मरावी की लाश मिली। एएसआई ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया था।
बता दें कि एएसआई सुकुल मरावी खनियाधाना कस्बे में एक किराए का कमरा लेकर रहता था लेकिन वह बीती रात में अपने कमरे पर नहीं गया और आरक्षक सत्यवीर के सरकारी क्वार्टर पर ही रुक गया जहां उसने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बताया गया है कि एएसआई सुकुल मरावी की पत्नी भी पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं फिलहाल वह सिटी कोतवाली में तैनात हैं।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मौके की जांच करने ग्वालियर से एफएसएल की टीम और पुलिस अधीक्षक पहुंचने वाले हैं। इसके बाद सरकारी क्वार्टर के दरवाजे को खोला जाएगा। इसके बाद जांच और सुसाइड का कारण पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।