शिवपुरी शहर के फतेहपुर क्षेत्र में एक डामर- गिट्टी फैक्ट्री के संचालक की लापरवाही की वजह से बिजली का करंट लगने से एक महिला और एक नौजवान की मौत हो गई है। दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मौके का मुआयना कर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक 38 साल की रेखा धाकड़ पति हरिमोहन धाकड़ फतेहपुर क्षेत्र में शिवपुरी पब्लिक स्कूल के पास अपने फार्म की ओर अपने घर से पैदल जा रही थी। बताया गया है कि रेखा धाकड़ के कृषि फार्म का रास्ता डामर गिट्टी की फैक्ट्री से होकर गुजरता है। डामर गिट्टी के संचालक ने अपनी फैक्ट्री के चारों ओर लोहे की जाली लगा रखी है इसी लोहे की जाली के गेट को हटाकर आगे का रास्ता तय करना होता है।
आज दोपहर रेखा धाकड़ अपने फार्म की ओर जा रही थी फैक्ट्री के गेट को छुआ तो उसे जोरदार बिजली का झटका लगा। रेखा दौड़ते करंट की चपेट में आने से जाली से ही चिपक कर रह गई। इसी दौरान मौके से 23 साल का पवन शाक्य पुत्र चिरौंजी शाक्य उस रास्ते से गुजर रहा था वह भी लोहे की जाली में दौड़ते करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में महिला सहित युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही महिला के परिजन मौके पर पहुंचे गए और महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने रेखा धाकड़ को मृत घोषित कर दिया। रेखा धाकड़ के जेठ उदय सिंह धाकड़ ने बताया कि में अपने छोटे भाई छोटे भाई की पत्नी को लेकर अस्पताल आया।