*अमानवीय व्यवहार करने बालों पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना नरवर के ग्राम बरखाड़ी मे दो लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर उनके अवैध निर्माण पर चलबाया बुल्डोजर ।*
घटना दिनाँक 30.06.23 को ग्राम बरखाडी निवासी अर्जुन जाटव व संतोष बाथम को आरोपीगण अजमत उर्फ पप्पू खान (शाह) , शहीद खाँन इस्लाम खाँन, बकील, आरिफ खाँन आदि ने फोन लगाकर बुलाया और घर मे बंद करके अपने परिवार की महिलाओं सायना खान, रहीशा खाँन, के साथ मिलकर दलित समाज के अर्जुन पुत्र कुंअरपाल जाटव उम्र 24 साल एंव बाथम समाज के संतोष बाथम पुत्र प्रीतम बाथम उम्र 21 साल निवासी गण ग्राम वरखाडी थाना नरवर को अपने घर पर बुलाकर घर के अन्दर बंद कर लिया एवं उनकी मारपीट की जाति सूचक गालियां दीं तथा उनके मुँह पर कालिख पोत कर मुँह के अन्दर विषाक्त अपशिष्ट पदार्थ भर दिया एंव जूते चप्पलों की माला पहनाकर आम रोड पर जूलूस निकाला गया ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी नरवर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया एवं आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये । जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नरवर द्वारा कार्यवाही करते बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध मे पूछताछ कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा फरियादी अर्जुन जाटव की सूचना पर उपरोक्त आरोपियों के विरूध्द अपराध क्र 160/23 धारा 147, 149, 294, 323, 328, 506, 342, 355, 270 ताहि 3(2)(5क) ,3(2)(IV),3(1)(a)(d)(e), एससी एसटी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है । पुलिस द्वारा प्रकरण से संबंधित सभी आरोपीगयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जहाँ पर से माननीय न्यायालय के आदेश से आऱोपी गणो को जिला जेल शिवपुरी भेजा गया है । उक्त प्रकरण गंभीर एवं अमानवीय होने से पुलिस द्वारा आरोपगणों के विरूद्ध NSA कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है ।
ग्राम बरखाडी में प्रकरण के आरोपीगणों द्वारा पूर्व से ही वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर घर मकान बना लिये थे जिन्हे आज दिनाँक-06.07.2023 को वन विभाग द्वारा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के सहयोग से, उपरोक्त आऱोपीगणो के कब्जे से, ग्राम बरखाडी में करीब 3.22 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है ।