मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम अंतर्गत https://services.mp.gov.in/main/citizen/services/ui#intr/apply पर आवेदन कर सकते हैं।

Goonjta Bharat
0


 मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

शिवपुरी :  मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र- बैच 2 के तहत मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम (CMYIPDP) अंतर्गत बेरोजगार  युवाओं से 2 से 10 जुलाई के बीच आवेदन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 'Earn and Learn' के मॉडल पर आधारित मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम (CMYIPDP) मध्यप्रदेश सरकार की एक फ्लैगशिप इनिशिएटिव है। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को अपना कौशल बढ़ाने, प्रोफेशनल वातावरण में कार्य करने और मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में प्रदेश के विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में 15 इंटर्न्स, प्रदेश भर में कुल 4695 युवाओं का चयन किया जाएग।

जिसमें प्रति माह 8000 रुपए का स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे। इच्छुक आवेदक पिछले 2 वर्षों में किसी भी विषय में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% अंकों से हुए स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण, 18-29 वर्ष के आयु वर्ग होना आवश्यक है। इंटर्नशिप की अवधि 6 महीने की रहेगी। आवेदक 2 से 10 जुलाई के बीच वेबसाइट https://services.mp.gov.in/main/citizen/services/ui#intr/apply पर आवेदन कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)