शिवपुरी : राष्ट्रगान गाकर दी फोटोग्राफर संघ ने तिरंगे को सलामी।

Goonjta Bharat
0


राष्ट्रगान गाकर दी फोटोग्राफर संघ ने तिरंगे को सलामी



      स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फोटोग्राफर संघ के सभी पद पदाधिकारियों और फोटोग्राफर भाइयों ने स्थान वेलकम पार्क में राष्ट्रगीत के साथ किया झंडा वंदन इसके बाद सभी भाई एक दूसरे के गले मिलकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी झंडा वंदन के बाद वेलकम पार्क में उपस्थित सभी फोटोग्राफर भाई और बच्चों को मिठाई बाटी और साथ बैठकर सभी भाइयों ने  स्वल्पाहार लेकर आगामी प्रोग्राम को लेकर योजना बनाई इस अवसर पर वरिष्ठ फोटोग्राफर ब्रज दुबे, रफीक अहमद, धर्मेन्द्र जोशी,साजिद खान पप्पू, विवेक श्रीवास्तव,शफीक भाई,फारुख भाई,दिनेश खटीक, हेमंत शर्मा, प्रदीप सिंह,रहमान भाई, सुनील कुशवाह,जगताप भाई, शुभम जोशी,सतीश शाक्य, विवेक जोशी, अनिल कुशवाह,जी,विनोद कुशवाह,रघुवीर जाटव जी, बॉबी कुशवाह,रवि माहौर,चन्दन ओझा,पुनीत शर्मा,नरेश भाई,आदि अन्य फोटोग्राफर मौजूद रहे जय हिन्द जय भारत 🇳🇪🇳🇪

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)