शिवपुरी : सीएचओ को फेमली केयर गिवर बनाने दिया प्रशिक्षण प्रदान।

Goonjta Bharat
0


सीएचओ को  फेमली केयर गिवर बनाने दिया प्रशिक्षण प्रदान

 शिवपुरी 26 अगस्त 2023:  राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम के अतंर्गत कम्‍यूनिटी हेल्‍थ ऑफिसर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निक्षय मित्र तथा फैमली केयर गीबर बनाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देशों के साथ प्रशिक्षण मास्टर टेªनर जिला क्षय अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी व सीपीएससी कंसल्टेंट डॉ हेमंत रावत प्रदान किया गया। 

 मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बर्ष 2025 तक जिले में टीबी उन्‍मूलन का कार्य किया जाना है। इस हेतु राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम अतंर्गत जिले में हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेंस सेंटर के रूप में संचालित उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर पदस्‍थ सीएचओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ अलका त्रिवेदी एवं डॉ हेमंत रावत ने बताया कि  टीबी उन्‍मूलन हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग को संयुक्त रूप से टीबी मुक्‍त ग्राम पंचायत अभियान को सफल बनाने का कार्य किया जाना है। इस हेतु जिला पंचायत से लेकर  जनपद पंचायत स्तर तक के अधिकारी कर्मचारियों की सहभागिता आवश्‍यक है। अभियान के दौरान  प्रत्‍येक ग्राम पंचायत एवं उनके अतंर्गत आने वाले ग्रामों में टीबी के लक्षण वाले ग्रामीणों का परीक्षण किया जाना वेहद आवश्यक है। 

 प्रशिक्षण में जिला क्षय अधिकारी डॉ अल्‍का त्रिवेदी ने बताया कि प्रशिक्षण आयोजन का मुख्‍य उददेश्‍य ग्राम वासियों एवं उपचारत टीबी मरीजों को क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम के अतंर्गत समस्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं सुलभ तरीके से उपलब्‍ध हो सकें एवं अधिक से अधिक मरीजों को खोजकर उपचार किया जा सके है। जिससे टीबी के प्रसार को रोका जा सके। ग्राम पंचायत वार खोजे गये मरीजों पोषण आहार किट प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री टीबी मुक्‍त भारत अभियान के अतंर्गत नि.क्षय मित्र बनाने एवं नि.क्षय मित्रों के माध्‍यम से उपचाररत टीबी मरीजों को पोषण आहार किट का वितरण हेतु विस्‍तृत दिशा निर्देश प्रदान किये गये। डॉ त्रिवेदी ने टीबी स्‍क्रीनिंग, सेम्‍पल कलेक्‍शन एवं ट्रांसपोर्टेशन, अनुमानित आईडी बनाना, नि.क्षय पोर्टल एवं नि.क्षय एप पर कार्य करना इत्‍यादि गतिविधियॉ पर प्रशिक्षण प्रदान किया।

 प्रशिक्षण में डॉण् हेमंत रावत द्धारा उपचाररत टीबी मरीजों के उपचार प‍रीणामों में सुधार के साथ-.साथ देखभाल के लिये फेमली केयर गिवर बनाने प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भारत सरकार द्धारा  जांचए उपचारए परामर्श तो पूर्णतरू निरूशुल्‍क है , लेकिन निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी के मरीज को उपचार चलने तक पांच सौ रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्‍यम से सीधे मरीज के खाते में पहॅुचाई जाती है। 

 प्रशिक्षण में क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम के जिला समन्‍वयक बालमुकुंद सिंह ठाकुर जिला कार्यक्रम प्रबंधकए दीपक फांउडेशन शोभित दुबे ए अक्षय प्‍लस टीम कोर्डिनेटर अरविंद कुशवाह ए एसटीएस रिजवान अहमद द्धारा प्रशिक्षण में महत्‍वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया । पोहरी विकासखण्‍ड में कार्यरत एनजीओ विकास संवाद द्धारा राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम में किये जा रहे कार्यो के बारे में उपस्थित समस्‍त प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया। 

जिला क्षय अधिकारी डॉ अल्‍का त्रिवेदी, जिला कार्यक्रम समन्‍वयक बालमुकुंद सिंह ठाकुर ने उत्‍कृष्‍ठ कार्य करने वाले सीएचओ को सम्‍मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)