🙏🙏विनम्र विनयांजलि सभा 🙏🙏
👉 परम् आराध्य जन जन के देवता परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का दिनाँक 18.02.2024 रविवार को रात्रि की बेला में देवलोक गमन हो गया है। इसलिए सम्पूर्ण भारत में एक साथ एक समय में सामूहिक रूप से समाधिस्त परम पूज्य आचार्य गुरुदेव विद्या सागर जी महाराज जी के चरणों में सामूहिक विनम्र विनयाँजलि सभा का आयोजन दिनाँक 25.02.2024 रविवार को दोपहर 1.00 बजे से संयम कीर्ति स्तम्भ,मिर्ची बाजार,नागरिक बैंक के पास शिवपुरी व पार्श्वनाथ उद्यान उत्सव वाटिका कोलारस पर किया जा रहा है।
अत:आप सभी साधर्मीजनों से विनम्र आग्रह है कि निर्धारित समय पर पधारकर गुरुदेव जी के प्रति अपने श्रद्धाभाव से अपनी विनयांजली देकर धर्म लाभ प्राप्त करें। और अपने भाव व्यक्त करें
🙏निवेदक 🙏
श्री महावीर जिनालय ट्रस्ट कमेटी
सकल जैन समाज,शिवपुरी व कोलारस (म.प्र.)