शिवपुरी : दहेज कुरिती पर अंकुश लगाने का कार्य है विवाह सम्मेलन।निःशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ।

Goonjta Bharat
0


दहेज कुरिती पर अंकुश लगाने का कार्य है विवाह सम्मेलन।निःशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ।

शिवपुरी: विवाह ब्राह्मण महासमिति के संभागीय संयोजक पंडित पुरुषोत्तम कान्त शर्मा एवं सहसंयोजक पंडित महावीर मुद्गल पंडित पवन अवस्थी ने संयुक्त रूप से बताया कि वेशाखी पर्व 14 अप्रैल को चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन अचलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग ग्वालियर में द्वितीय निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है। सेंट चार्ल्स स्कूल शिवपुरी के पास पंडित सतीश शर्मा की निज निवास पर पंडित कैलाश नारायण भार्गव के मुख्य आतिथ्य में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित हरगोविंद शर्मा ने की, पूजन पंडित राम दुबे ग्वालियर वाले के मुख आतिथ्य आचार्यत्व में वैदिक मंत्र उच्चारण से किया गया ,पंडित ने समाज की कुरीतियों को दूर करने पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सहसंयोजक महावीर प्रसाद मुद्गल ने संचालन किया पंडित कैलाश नारायण भार्गव ने कहा कि सनातन धर्म प्रेमी आज पूरे विश्व में धार्मिक आयोजनों को कर सनातन धर्म की प्रतिष्ठा को स्थापित कर रहे हैं। वही सनातन धर्म प्रेमी दहेज प्रथा की कुरीतियों को रोकने के लिए सबसे सटीक माध्यम है सामूहिक विवाह सम्मेलन , जो ग्वालियर में ग्वालियर ब्राह्मण समाज द्वारा 14 अप्रैल को चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में द्वितीय निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है समिति द्वारा प्रत्येक जुड़े को गृहस्ती की सामान के रूप में फ्रीज एल इ ईडी टीवी अलमारी कूलर पलंग सोफा सेट सिलाई मशीन ,1 ग्राम सोने का मंगलसूत्र पायल गैस चुल्हा बर्तन कपड़े सफारी सूट लहंगा साड़ी आदि दिया जाएगा ।इसमें मध्य प्रदेश के सभी ब्राह्मण भाग ले रहे है इससे सभी सनातनी हिंदू समाज को प्रेरित होकर दहेज प्रथा पर अंकुश लगाना चाहिए ,इस अवसर पर पंडित सुरेश भार्गव राजकुमार सरैया लक्ष्मण शर्मा सतीश उपाध्याय पवन अवस्थी हरिवंश त्रिवेदी हरिओम शर्मा और सतीश सरिया एन पी सियाराम शर्मा सहित अनेको उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महावीर मुद्गल व आभार व्यक्त महेंद्र शर्मा ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)