लुधावली : श्री पाताली हनुमान मंदिर तीर्थ क्षेत्र पर होगा भंडारा

Goonjta Bharat
0


शिवपुरी के लुधावली मदकपुरा में स्थित प्राचीन पाताली हनुमान मंदिर पर मुख्य आयोजक महंत श्री लक्ष्मण दास जी महाराज ने बताया कि हमें प्रभु श्री राम से ध्यानावस्था में ऐसी प्रेरणा मिली कि क्षेत्र व देश की जनता की खुशहाली के लिए सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ एवं नव कुंडात्मक हनुमत यज्ञ किया जाए सो ईश्वर प्रेरणा से हमने मंदिर व क्षेत्र के सभी भक्तों के सहयोग से इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत 21 फरवरी 24 दिन बुधवार को कलश यात्रा व श्री गणेश पूजन से कर दी है जिससे क्षेत्र एवं देश की जनता को ईश कृपा प्राप्त हो जिससे उनका व हमारा जीवन धार्मिक, शांतिपूर्ण व आनंदित होता चले, महंत जी के सहयोगी एवं शिष्य श्री रविंद्र सिंह सेंगर जी ने सभी मुख्य यजमानों की तरफ से क्षेत्र की जनता से आयोजन में सहभागी होने एवं सहयोग करने की धार्मिक अपील की है 1 मार्च 24 को पूर्णाहूति एवं भंडारा होगा जिसमें आप सभी धर्म प्रेमी भाइयों बहनों को प्रसादी पाने के लिए हम आमंत्रित कर रहे हैं।

धार्मिक कार्यक्रम में आधा सैंकड़ा से अधिक यजमान स्वयं एवं जनता के कल्याण के लिए भाग ले रहे हैं।.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)