शिवपुरी : अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शिवपुरी द्वारा वरिष्ठ लेखक शिरोमणि दुबे (प्रादेशिक सचिव सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान म.प्र.) के द्वारा लिखित पुस्तक भारतीय शिक्षा की सनातन दृष्टि का विमोचन होगा 7 मार्च को।

Goonjta Bharat
0


शिवपुरी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शिवपुरी द्वारा वरिष्ठ लेखक शिरोमणि दुबे (प्रादेशिक सचिव सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान म.प्र.) के द्वारा लिखित पुस्तक भारतीय शिक्षा की सनातन दृष्टि का विमोचन सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय फतेहपुर शिवपुरी में 7 मार्च को साँय 4 बजे से रखा गया है।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षाविद शिवपुरी में लंबे समय तक डी पी सी रहे वर्तमान में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के प्रादेशिक सचिव शिरोमणि दुबे द्वारा लिखित पुस्तक भारतीय शिक्षा की सनातन दृष्टि का विमोचन 7 मार्च को साँय 4 बजे से रखा गया है।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ए के श्रीवास्तव रहेंगे, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय साहित्य परिषद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर, अध्यक्षता कुलसचिव तात्याटोपे विश्वविद्यालय गुना डॉ आर के वर्मा तो विशिष्ठ अतिथि शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ सतीश चतुर्वेदी शाकुन्तल रहेंगे।

7 मार्च गुरुवार को साँय 4 बजे से सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय फतेहपुर रोड शिवपुरी में उक्त कार्यक्रम शिवपुरी नगर के गणमान्य जनों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा, आयोजन में संभाग भर के प्रबुद्ध जन, साहित्यकार भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे |

पुस्तक विमोचन आयोजन में उपस्थिति का आग्रह प्रदीप अवस्थी जिलाध्यक्ष साहित्य परिषद शिवपुरी, विकास शुक्ल प्रचंड, जिला महामंत्री साहित्य परिषद,  अंजली गुप्ता, उर्वशी गौतम, शरद गोस्वामी,आशीष पटेरिया, डॉ योगेंद्र शुक्ल,बसंत श्रीवास्तव, मुकेश अनुरागी, शुभाष पाठक जिया,सतीश श्रीवास्तव करेरा, आशीष खटीक, यशवंत भार्गव, आशीष मिश्रा,शुभ्रा शर्मा,  चंदर मेहता, सुरेश शर्मा, रामकृष्ण मौर्य, रमन शर्मा, सुरेश दुबे, कपिल यादव, नरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता आदि ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)