सतनवाड़ा स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आरजीपीवी शिवपुरी की ओर से दिनांक ५ और ६ मार्च को दो दिवसीय ओपन कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें विंड वर्ल्ड इंडिया लिमिटेड मुम्बई के अधिकारी सम्मलित हुए। इस अवसर पर कैम्पस प्लेसमेंट में यूआईटी शिवपुरी संस्था के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के बी.टेक. चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। और साथ ही अन्य कॉलेज के विद्यार्थियों को भी अवसर दिया गया, जिसमें डिप्लोमा के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान कम्पनी के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई तथा इसके पश्चात इंटरव्यू लिया गया। जिसमें चयनित हुए विद्यार्थियों को कम्पनी द्वारा ऑन द स्पॉट जॉब ऑफर की गई। चयनित उम्मीदवारों को दमन में तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी जो सवैतनिक रहेग। इस दौरान भोजन एवं आवास सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर कम्पनी के एच आर विश्वास महाजन, योगेश पटेल, योगेश शर्मा एवं शरद चौधरी ने कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के अनुशासन को लेकर उनकी सराहना की। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के समस्त छात्रों का चयन हुआ एवं संस्था के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों का भी चयन हुआ । इस अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर डॉ. राकेश सिंघई, कॉलेज के ट्रेनिंग अफसर प्रियंक लोहिया एवं मोनिका खत्री ने सफल कैम्पस प्लेसमेंट के लिए कम्पनी के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।