ग्वालियर : पिछले 3वर्षो से जरुरतमंद व वनवासी छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व व मानसिक विकास ही एकमात्र ध्येय है - एफ. टी. एस. युवा ग्वालियर।

Goonjta Bharat
0

 


एफ.टी.एस. युवा ग्वालियर चैप्टर पिछले 3 वर्षों से जरुरतमंद एवं वनवासी छात्र-छात्रों के व्यक्तित्व, मानसिक विकास के लिए  प्रयासरत है।

अपने मिशन को ध्यान में रखते हुए एफ.टी.एस. युवा ग्वालियर चैप्टर द्वारा चैप्टर ग्राम बाल प्रतिभा, टैलेंट सर्च इवेंट का आयोजन 28 अप्रैल को एकल विद्यालय अभियान के अंतरगत आने वाले घाटीगांव, ग्वालियर संच के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।

इस अनोखे एवं भव्य इवेंट के माध्यम से 30 एकल विद्यालयों के 100 से अधिक जरूरतमंद एवं वनवासी छात्र-छात्राओं को नृत्य, गायन, काव्य पाठ, मोनो एक्टिंग आदि विधाओं में अपना हुनर दिखाने का मौका मिल तथा 25 हजार मूल्य के पुरस्कार भी जीतने का मौका मिला।

आयोजन टीम में शामिल संस्थापक अध्यक्ष संचिता गुप्ता, अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव सुप्रिया गर्ग एवं कोषाध्यक्ष आयुष खंडेलवाल के मुताबिक सभी बच्चों ने एक से एक मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंजलि गर्ग , संजय गर्ग, विशिष्ट अतिथि के रूप में एफटीएस के अध्यक्ष शशिदत्त गगरानी, महिला समिति से नीलम गर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि बत्रा उपस्थित थीं।

इवेंट में हर विद्यालय एक पुस्तकालय मिशन की शुरुआत भी की गई, जिससे एकल विद्यालय के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रोचक जानकारी भी प्राप्त होगी।

इस इवेंट को सफल बनाने में घाटीगांव सच का अहम योगदान रहा, एफटीएस युवा ग्वालियर चैप्टर की तरफ से सभी भाग लेने वाले बच्चों के लिए भागीदारी प्रमाण पत्र और विशेष किट भी सरप्राइज के तौर पर रखे गए थे।

इवेंट में सभी के लिए स्पेशल लंच सेशन भी रखा गया था, ग्वालियर चैप्टर से अनुपमा कौल, श्रीजा कट्ठल, हर्षिता कुशवाह, रिज़वाना ख़ान, रोहित जैन, ख्याति मुंद्रा, पूजा खरे, मोहित सिंह कुशवाह, मनाली बंसल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)