दिनांक 1 अप्रैल 2024 को वन मंडल अधिकारी वन मंडल शिवपुरी सुधांशु यादव के निर्देशानुसार रात्रि गस्त के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल सिंह जाटव के सहयोग से शिवपुरी रेंज की सब रेंज शिवपुरी अंतर्गत प्रभारी आशीष समाधिया (डिप्टी रेंजर) के नेतृत्व में वन दल द्वारा अवैध रूप से रफुआ मिट्टी भरकर ला रहे ट्रैक्टर ट्राली को प्रातः 4:00 बजे जप्त कर वन अपराध प्रकरण कायम कर कार्यवाही गई।
मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया l उक्त कार्यवाही में विशेष रूप से संजीव ओझा (कार्यवाहक वनपाल प स मोहनगढ़), नकुल शर्मा, वीरसिंह एवं सदैव शर्मा वनरक्षको का विशेष सहयोग रहा।