आज दिनांक 03/04/2024, बुधवार को Zone 6 के JCI GWALIOR OSS के द्वारा ONLINE TRAINING Session MULTITASKING पर आयोजित किया गया।
जिसमें JCI INDIA के ZONE 6 के सारे LO ने पार्टिसिपेट किया।
JCI SHIVPURI MANIKA ने पूरी ट्रेनिंग अटेंड करके एक़ MULTITASKING के हर छोटे से छोटे बिंदु को जाना।
इस दौरान multitasking के drawbacks plus benefit के साथ साथ सभी प्रकार के consequences को भी जाना. साथ ही क्या काम जरुरी है क्या किस काम पर फोकस करना हैं सब जाना।
इस शानदार ट्रेनिंग के दौरान time management के बारे में भी बहुत शानदार तरीके से जाना।
आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में कुछ LO president द्वारा सवाल भी पूछे गए जिनके answer भी accordingly मिले।
पूरी ट्रेनिंग को positively ZONE Director Training JFM वंशिका रजवाड़े द्वारा भी डिलीवर किया गया।
पूरे training session की अध्यक्षता राघव गुप्ता द्वारा की गई।
जहाँ एक़ बार में एक़ काम पर 100% focus करने के महत्व को बताया गया so as to make a better LO for success and rewards as well for betterment of self।