एफ.टी.एस. युवा ग्वालियर चैप्टर पिछले 3 वर्षों से जरुरतमंद एवं वनवासी छात्र-छात्रों के व्यक्तित्व, मानसिक विकास के लिए प्रयासरत है।
अपने मिशन को और मज़बूती प्रदान करने के लिए एफ.टी.एस. युवा ग्वालियर चैप्टर की लीडरशिप टीम वर्ष 2024-25 की पहली बोर्ड मीटिंग 13 मई 2024 को जीवाजी क्लब ग्वालियर में आयोजित करने जा रही है।
इस बैठक के माध्यम से अध्याय द्वारा अप्रैल मई माह में आयोजित की गई एक्टिविटीज पर तथा मई जून माह में आयोजित की जाने वाली एक्टिविटीज पर चर्चा की जाएगी।
संस्थापक अध्यक्ष संचिता गुप्ता, अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव सुप्रिया गर्ग एवं कोषाध्यक्ष आयुष खंडेलवाल के अनुसार इस बैठक के साथ साथ प्रिंट मीडिया के विभिन्न पत्रकारों और संपादकों को शहर आधारित समाचारों और एफ.टी.एस.युवा ग्वालियर चैप्टर में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा, जिसमें ग्वालियर चंबल क्षेत्र में नारी शक्ति का मीडिया में वर्चस्व कायम करने के लिए गूंजता भारत की संपादिका मणिका शर्मा का भी सम्मान किया जाएगा।
इस सम्मान समारोह में ग्वालियर नगर निगम के पी.आर.ओ. उमेश गुप्ता जी विशेष रूप से मौज़ूद रहेंगे।