शिवपुरी : कर्मचारी नेता स्व. मदन मोहन शर्मा ’’ शाही ’’ की 37 वी पुण्यतिथि का आयोजन।कर्मचारी भवन में होगा श्रद्वांजली एवं भजन कार्यक्रम।

Goonjta Bharat
0

 


कर्मचारी नेता स्व. मदन मोहन शर्मा. की 37 वी पुण्यतिथि का आयोजन

कर्मचारी भवन में होगा श्रद्वांजली एवं भजन कार्यक्रम

शिवपुरी - शिवपुरी जिले के ख्यातीनाम कर्मचारी नेता एवं साहित्यकार स्व. मदन मोहन शर्मा ’’ शाही ’’ की 37 वी पुण्यतिथि स्वः शाही के द्वारा बनाये गये कर्मचारी भवन में 27 अगस्त को मनाई जायेगी । विदित हो कि स्वः शाही का देहांत 27 अगस्त 1987 को पिता पुत्र की लडाई में पिता द्वारा पुत्र पर चलाई गई गोली बीचबचाव में स्वः शाही को लगी थी और उनका देहांत उसी कर्मचारी भवन में हुआ जिसको उनके द्वारा अपने अथक प्रयासों से निर्मित कराया गया था । शाही जी जिले में शाही सरकार के नाम से जाना जाता था । उनकी अपनी एक कर्मचारी राजनीति सल्तनत थी । जिनकी एक आवाज पर जिले भर के शासकीय कार्यालय खाली हो जाते थे । शाही जी को कर्मचारियों का मसीहा कहा जाता है उनके द्वारा अपने 42 वर्षीय जीवन काल में कर्मचारी राजनीति के साथ साहित्यकार के रूप में भी अपनी छाप छोडी थी ।

स्वः शाही जी के समय कर्मचारी राजनीति का एक उच्च आयाम शिवपुरी ने स्थापित किया था उनकी धाक भोपाल तक में थी उनको कर्मठ जुझारू ईमानदार नेता के रूप में जाना जाता था उनके कार्यकाल में तीन कर्मचारी कालोनियों का निर्माण भी हुआ कर्मचारी भवन म0प्र0 में इकलोता था जो शाही जी के द्वारा निर्मित कराया गया इसके साथ ही उनकी रावण के उपर लिखी गई लंकेश्वर उपन्यास ख्यातीनाम उपनन्यास की श्रेणी में है इसके साथ ही उनके द्वारा नोटशीअ , होंठो की सीमा , कोटारानी , इंदुजय एवं अन्य उपन्यास लिखे गये कुछ कृतियां छपने हेतु शेष है। स्वः शाही जी के निधन के बाद कर्मचारी राजनीति में जिले में कोई भी नेता शाही जी के नाम के आगे बोना है आज भी कर्मचारी उन्हें अपना मसीहा के रूप में याद करते हैं । स्वः शाही जी की 37 वी पुण्यतिथि कर्मचारी भवन 14 नंबर कोठी पर प्रातः 8.00 बजे से 9.00 बजे तक भजन कीर्तन , 9.00 बजे से 19.00 बजे तक श्रंद्वांजली सभा एवं शाही जी के व्यक्तिित्व एवं उनके साहित्य पर 11.00 बजे माधवचैक चैराहा बडे हनुमान मंदिर पर गरीबों को भोजन वितरण कार्य कर्मचारी भवन ट्रस्ट की ओर से किया जावेगा । स्वः शाही की 37 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कम्रचारी भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोकुल दुबे , हरीशचंद्र भार्गव , सुरेश दुबे, डाॅ एस. के. पौराणीक, अमीन ,अध्यक्ष तृतीय वर्ग शासकीय कार्मचारी संध श्री मनोज दुबे एवं संगठनकर्ता, अमिताभ शाही , ने पुण्यतिथि कार्यक्रम में कर्मचारियेां से उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लेकर स्वः शाही को श्रद्वांजली देने हेतु उपस्थित होने का निवेदन किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)