बदरबास : श्री बैकुंठ धाम गौशाला परिवार में शामिल किये गए 327 नए दर बदर भटकते गोवंश।

Goonjta Bharat
0

 गुरु राजेश जी महाराज की अध्यक्षता में श्री बैकुंठ धाम परिवार ने उठाया सराहनीय कदम रोड पर हो रही घटनाओं में हर रोज सैकड़ो की संख्या में मर रही गौ माता को बचाने के लिए श्री बैकुंठ धाम परिवार ने अपनी गौशाला में 327 गोवंश को सम्मिलित किया पर्याप्त व्यवस्था न होने पर भी बैकुंठ धाम परिवार के सदस्य  दिन-रात गौ माता की सुरक्षा सेवा में लगे हुए हैं गुरु राजेश जी महाराज का कहना है वर्तमान समय में गौ माता की रक्षा से बड़ा कोई कार्य नहीं है हम सनातनी हैं हमारे सनातन का सबसे बड़ा चिन्ह गौ माता है हम सभी सनातनी गौ माता के शरीर में सभी देवी देवताओं का निवास मानते हैं सर्व देव मयी गौ माता है और सर्व सुखप्रदा है सभी सुखों को प्रदान करने वाली हैं ऐसी गौ माता आज दर-बदर भटक रही हैं और वाहनों की टक्कर से पल भर में गिरकर के प्राण छोड़ देती हैं और कई गौ माता तो ऐसी भी हैं जो घायल अवस्था में चार-चार  दिन तक तड़पती हुई रोड के किनारे बैठी रहती हैं



 ऐसी दशा हम सभी ने गौ माता की बना दी हैं महाराज जी का कहना है संत समाज में सबसे अधिक सम्मान प्राप्त करते हैं समाज हमें अधिक से अधिक सम्मान देता है इसलिए समाज की सबसे बड़ी जिम्मेवारी हम संतों की ही होती है तो आज ऐसी विषम परिस्थिति में जब गौ माता दर-दर भटक रही हैं तो गौ माता की रक्षा का भार भी हम पर सबसे ज्यादा है इसलिए हमने गौ माता की सुरक्षा के लिए अपने बैकुंठ धाम परिवार को साथ लेकर प्रयास आरंभ किया है

। स्थान बैकुंठ धाम आश्रम एनवारा बदरवास जिला शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)