शिवपुरी : बजरंग दल की राष्ट्रभक्ति शौर्य साहस और धार्मिक वार्षिक यात्रा हेतु आज लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ता हुए अमरनाथ रवाना।

Goonjta Bharat
0


शिवपुरी : बजरंग दल की राष्ट्रभक्ति शौर्य साहस और धार्मिक वार्षिक यात्रा हेतु आज लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ता सुनील राठौर लाला रघुवंशी के नेतृत्व में शिवपुरी से रवाना हुए।

7 अगस्त को सुंदरवनी राजौरी पूंछ होते हुये चट्टानी बाबा के दर्शन होंगे।

उसके बाद शिव खोडी वैष्णोदेवी अमृतसर मथुरा होते हुये 14 तारीख को वापसी 

सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर पट्टीका पहनाकर सम्मान कर रवाना किया गया 

 उपरोक्त यात्रा देश के आखिरी राज्य जम्मू के आखिरी जिले पुंछ और पुंछ के भी आखरी तहसील मंडी और मंडी के भी आखिरी गांव राजनांदगांव में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बीएसएफ के कैंप में बाबा बुढ़ा अमरनाथ के दर्शन हेतु प्रतिवर्ष जाती है।

यात्रा के दौरान जम्मू एव पुंछ आदि में शेष रह गए एक प्रतिशत हिंदूओ द्वारा किया गया यात्रा स्वागत मन को प्रफुल्लित कर देता है।

उपरोक्त यात्रा हिंदू समाज को जोड़ने, हिंदू युवाओं के शौर्य और साहस की यात्रा है यात्रा में यात्री बाबा बुढ़ा अमरनाथ चट्टानी, पवित्र शिवखोड़ी धाम, मां वैष्णो देवी के दर्शन के साथ पंजाब स्थित अटारी बॉर्डर भ्रमण के एवं स्वर्ण मंदिर के दर्शन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)